रासायनिक खाद के कम इस्तेमाल से हो सकता है सूखा से बचाव
दरभंगा : जैविक खाद के इस्तेमाल कृषि में करने संे जमीन में नमी तथा उर्वरा शक्ति बरकरार रहती है, जबकि रासायनिक खाद का कम इस्तेमाल कम करने से सूखा के प्रभाव से बचाव हो सकता है. यह बातें डॉ रामलखन प्रसाद सिंह दो दिवसीय कार्यशाला में कही. राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत मरूस्थलीय निम्नीकरण […]
दरभंगा : जैविक खाद के इस्तेमाल कृषि में करने संे जमीन में नमी तथा उर्वरा शक्ति बरकरार रहती है, जबकि रासायनिक खाद का कम इस्तेमाल कम करने से सूखा के प्रभाव से बचाव हो सकता है. यह बातें डॉ रामलखन प्रसाद सिंह दो दिवसीय कार्यशाला में कही. राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत मरूस्थलीय निम्नीकरण एवं सूखा से समाधान पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहरौना में आयोजित कार्यशाला का आयोजन लोक सेवा संस्थान रूरल यूथ कोर्डिनेशन सेंटर आरआरए के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम मे ंप्रो दयानाथ, प्रो अरूण कुमार, प्रो अजीत चौधरी, प्रो देवेंद्र चौधरी, डॉ राधाकांत यादव, पवन कुमार यादव, रामवृक्ष यादव, चंद्रवीर नारायण, राम सुरेश राय आदि ने विचार व्यक्त किया. इस मौके पर वृक्षारोपण भी किया गया.