बेलौन में मिली मूर्तियां दसवीं व ग्यारहवीं सदी क ी

पुरातत्व विभाग के निदेशक ने मूर्ति का लिया जायजाफोटो- फारवार्डेडपरिचय- नवादा भगवती स्थान में रखी प्रतिमा का अवलोकन करते निदेशक डा. अतुल कुमार.प्रतिनिधि, बेनीपुरबेलौन गांव में खेत की खुदाई के दौरान जून माह में मिली मूर्तियां 10 वीं व 11 वीं सदी के हैं. इसकी पुष्टि शनिवार को यहां आये पुरातत्व विभाग के निदेशक डा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 8:05 PM

पुरातत्व विभाग के निदेशक ने मूर्ति का लिया जायजाफोटो- फारवार्डेडपरिचय- नवादा भगवती स्थान में रखी प्रतिमा का अवलोकन करते निदेशक डा. अतुल कुमार.प्रतिनिधि, बेनीपुरबेलौन गांव में खेत की खुदाई के दौरान जून माह में मिली मूर्तियां 10 वीं व 11 वीं सदी के हैं. इसकी पुष्टि शनिवार को यहां आये पुरातत्व विभाग के निदेशक डा. अतुल कुमार ने की. इस दौरान श्री कु मार ने खनन के दौरान मिली भगवान विष्णु की मूर्ति जो नवादा में है, का अवलोक न किया. उन्होंने बताया कि उक्त प्रतिमा ब्लैक बस्टा पत्थर से निर्मित है, जो पाल कालीन प्रतीत होती है. हालांकि खनन स्थल तक कीचड़ होने के कारण श्री कुमार नहीं पहुंच पाये. बरसात के बाद उक्त स्थल का गहन अध्ययन करने की बात उन्होंने कही. इसी दौरान नवादा के ग्रामीण के अनुरोध पर वे नवाद दुर्गा स्थान पहुंचे और उसके पड़ोस के डीह नुमा भूमि एवं मंदिर में स्थापित देवी के सिंहासन क ो देखा. वहां के पुजारी से मंदिर के संबंध में जानकारी ली. वहीं डीह नुमा भूमि पर से उन्होंने मिट्टी के बरतन के कुछ टुकड़े को उठा कर देखा तथा कहा कि यह संभावित गुप्त कालीन प्रतीत होती है. जाते जाते श्री कुमार ने कहा कि इस स्थल का भी गहन अध्ययन किया जायेगा. इस दौरान उनके साथ कैमरामैन संजीव रंजन भी थे. ज्ञात हो कि गत जून माह में प्रखंड के बेलौन गांव के सुशील झा की खेत मेंे मिट्टी कटाई के दौरान कुछ मूर्तियां मिली थी. जिसे प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर छपने के बाद ही पुरातत्व विभाग की नजर इस ओर गई और उसी के आलोक में शनिवार को विभाग के निदेशक आये.

Next Article

Exit mobile version