सरकार के पास पहुंचा वरीयता का मामला

रसदर पीएचसी प्रभारी को लेकर उठा विवाददरभंगा : सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी के पद को लेकर दो चिकित्सकों के बीच पेंच फंस गया है. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग क ी ओर से जिला अंतर्गत जिला पदाधिकारी, सिविल सर्जन तथा अन्य पदाधिकारी द्वारा की गयी सभी प्रतिनियुक्तियों को तत्काल प्रभाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 9:05 PM

रसदर पीएचसी प्रभारी को लेकर उठा विवाददरभंगा : सदर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी के पद को लेकर दो चिकित्सकों के बीच पेंच फंस गया है. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग क ी ओर से जिला अंतर्गत जिला पदाधिकारी, सिविल सर्जन तथा अन्य पदाधिकारी द्वारा की गयी सभी प्रतिनियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. वहीं ऐसी सभी प्रतिनियुक्ति चिकित्सक एवं कर्मी को 3 जुलाई से मूल पदस्थापित स्थान पर योगदान देने के लिए विरमित कर दिया गया. इस कड़ी में केवटी में प्रतिनियुक्त डा. रामायण सिंह को उनके मूल स्थान सदर प्रखंड पीएचसी में योगदान देने के लिए विरमित किया गया. साथ ही सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डा. अविनाश चंद्र मिश्रा को उनके मूल स्थान अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाजार समिति में भेजा गया. इधर डा. मिश्रा ने इसपर आपत्ति जताते हुए स्वयं को वरीय बताते हुए प्रभारी पद का दावा सिविल सर्जन डा. उदय कु मार चौधरी के समक्ष प्रस्तुत किया. जबकि डा. सिंह खुद को वरीय बता रहे हैं. अब दो चिकित्सकों के बीच उठे इस वरीयता संबंधी विवाद में सिविल सर्जन ने दोनों चिकित्सक ों से उनके वरीयता संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुतकरने का निर्देश दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों चिकित्सक ों ने वरीयता संबंधित प्रमाण पत्र सीएस के हवाले कर दिया है. जानकारों की माने तो सरकार के स्पष्ट निर्देश के बाद उठे इस विवाद से कहीं न कहीं सरकारी आदेश की अवहेलना तो नहीं हो रही है. इस संबंध में सिविल सर्जन डा. चौधरी से पूछने पर उन्होंने बताया कि दोनों चिकित्सकों से वरीयता संबंधित प्रमाण पत्र लेकर स्वास्थ्य विभाग को भेजा जा रहा है. सरकार के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version