लहेरियासराय से गोशाला पहुंचा भगवान जगन्नाथ का रथ
चार किलोमीटर की यात्रा में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह किया स्वागत फोटो संख्या- 11 व 12परिचय- रथयात्रा में लगी श्रद्धालुओं की भीड़ व रथ पर भगवान का आकर्षक प्रतिमा. दरभंगा: महामंत्र ‘हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम-राम हरे हरे’ का जाप करते हुए दरभंगा की सड़कों पर शनिवार को […]
चार किलोमीटर की यात्रा में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह किया स्वागत फोटो संख्या- 11 व 12परिचय- रथयात्रा में लगी श्रद्धालुओं की भीड़ व रथ पर भगवान का आकर्षक प्रतिमा. दरभंगा: महामंत्र ‘हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे, हरे राम हरे राम राम-राम हरे हरे’ का जाप करते हुए दरभंगा की सड़कों पर शनिवार को पहली बार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी. लहेरियासराय पुलिस लाइन के निकट महावीर मंदिर से रथयात्रा शुरू हुआ. वहां से वीआइपी रोड से कर्पूरी चौक, दोनार होते हुए दिग्घी पश्चिमी मार्ग से भगवान जगन्नाथ का रथ गोशाला पहुंचा. मिथिला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संस्थापक अध्यक्ष बीके खां के नेतृत्व में इस रथ के साथ सैकड़ों श्रद्धालु चल रहे थे. रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने यात्रा वाले मार्ग को जल से शिक्त कर भगवान जगन्नाथ की पूजा-अर्चना की. भगवान का यह रथ चार दिनों तक इस गोशाला में ही रहेगा, जहां इसकी पूजा-अर्चना की जायेगी. दरभंगा में पहली बार इस रथयात्रा का आयोजन होने से श्रद्धालुओं में अपार खुशी देखी जा रही है. ज्ञात हो कि ग्रामीण बैंक से सेवानिवृत्ति के बाद श्री खां इन दिनों वृंदावन में ही प्रवास करते हैं. वहीं उन्होंने अपना आश्रम भी बना रखा है. उन्हीं के सद प्रयास से दरभंगा में पहली बार यह आयोजन किया गया. गोशाला परिसर में आगामी चार दिनों तक भजन-कीर्तन एवं सत्संग का आयोजन होगा. इसमें मिथिलानंद मिश्र, प्रो विघेश चंद्र झा, मौनी बाबा, डॉ जयशंकर झा आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका निभायी. गोशाला परिसर में आगामी चार दिनों तक शाम 5 बजे से 7 बजे तक प्रवचन एवं इसके बाद आरती किया जायेगा.