परिवर्त्तन रैली को सफ ल बनाने का निर्णय
दरभंगा: भाजपा के परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी सदस्य जी-जान से जुट गये हैं. वार्ड से लेकर जिलास्तर तक की इकाई इसकी तैयारी में जुटी है. बैठकों का दौड़ जारी है. इस कड़ी में रविवार को वार्ड 11 के अध्यक्ष मनोज कुमार महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमेें नगर विधायक संजय […]
दरभंगा: भाजपा के परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी सदस्य जी-जान से जुट गये हैं. वार्ड से लेकर जिलास्तर तक की इकाई इसकी तैयारी में जुटी है. बैठकों का दौड़ जारी है. इस कड़ी में रविवार को वार्ड 11 के अध्यक्ष मनोज कुमार महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमेें नगर विधायक संजय सरावगी ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि विकास के पर्याय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके माध्यम से विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. मौके पर राजू तिवारी, संतोष कुमार साह, मीना झा, शमशेर सिंह, मनोज कुमार, राम कुमार राय, आनंद मिश्र आदि उपस्थित थे. वहीं वार्ड 10 की बैठक वार्ड अध्यक्ष संजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में हुई. इसमें जिला मंत्री संजीव साह, प्रमोद पासवान, संतोष कुमार राज, राम प्रसाद राय, कुशेश्वर महतो, कृष्णानंद गिरी, राजू राम, सत्येंद्र नारायण लाल, नंद किशोर चौधरी आदि प्रमुख थे. दूसरी ओर किरतपुर प्रखण्ड के मुसहरिया गांव में मंडल अध्यक्ष अनिरुद्ध खां की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें जिला उपाध्यक्ष विनोद मिश्र ने कहा कि वे कार्यकर्त्ता व आमजन के लिए 101 गाडि़यों का प्रबंध करेंगे. मौके पर इंद्रेश झा, मणिकांत मिश्र, माधव कुमार चौधरी, उपेंद्र पोद्दार आदि मौजूद थे.