सोलर लाइट विवाद में एफआइआर
हायाघाट: चन्दनपट्टी चौक स्थित फकीर तकिया मसजिद के बगल में 17 जुलाई को सरकारी कोटे के सोलर लाइट गाड़ने के बाद उपजे शिया-सुन्नी विवाद मामले में रविवार को एपीएम थाना में पतोर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार के आवेदन पर केस दर्ज किया गया. इसमें सोलर लाइट के ठेकेदार बेगूसराय निवासी ओम प्रकाश भारद्वाज को नामजद […]
हायाघाट: चन्दनपट्टी चौक स्थित फकीर तकिया मसजिद के बगल में 17 जुलाई को सरकारी कोटे के सोलर लाइट गाड़ने के बाद उपजे शिया-सुन्नी विवाद मामले में रविवार को एपीएम थाना में पतोर ओपी अध्यक्ष पवन कुमार के आवेदन पर केस दर्ज किया गया. इसमें सोलर लाइट के ठेकेदार बेगूसराय निवासी ओम प्रकाश भारद्वाज को नामजद अभियुक्त बनाया गया. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उक्त विवादित जमीन का मामला कोर्ट में लंबित है़ 17 जुलाई को जब ठेकेदार द्वारा उक्त जमीन पर सोलर लाइट का पोल गाड़ा जा रहा था तो शिया समुदाय के लोगों के मना करने के बावजूद गाड़ दिया़ एफआईआर में बताया गया है कि ठेकेदार ने ईद पूर्व अशांति फैलाने की नीयत से सोलर लाइट गाड़ दिया़ साथ ही धार्मिक भावना को भी ठेस पहुचाया है़ पुलिस सूत्रों के मुताबिक ठेकेदार पर धारा 447,153ए ,188,353, 295ए भादवी के अन्तगर्त प्राथमिकी दर्ज की गई है़