दुर्घटना में दंपती घायल
सिंहवाड़ा : दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 57 पर कंसी गांव के समीप सड़क दुघर्टना में पति-पत्नी जख्मी हो गये. जख्मी बसतवाड़ा गांव के मो चुन्ना एवं उनकी पत्नी नूजहत परवीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी टेम्पो पर सवार होकर दरभंगा से गांव आ रहे थे, इसी बीच कंसी गांव […]
सिंहवाड़ा : दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच 57 पर कंसी गांव के समीप सड़क दुघर्टना में पति-पत्नी जख्मी हो गये. जख्मी बसतवाड़ा गांव के मो चुन्ना एवं उनकी पत्नी नूजहत परवीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार पति-पत्नी टेम्पो पर सवार होकर दरभंगा से गांव आ रहे थे, इसी बीच कंसी गांव के पास टेम्पो का चक्का ब्लास्ट कर गया और गाडी पलट गयी. दोनों जख्मी के हालत में सुधार की बात परजिनों ने बतायी है. सिमरी पुलिस ने टेम्पो को जब्त कर लिया है.