ट्रक की ठोकर से बिजली पोल टूटा
सिंहवाड़ा: सिमरी-तारालाही पथ मे बसतवाड़ा गांव में ट्रक के धक्के से बिजली का पोल टूट गया. महज यह संयोग था कि तार नीचे नहीं गिरा. अगर तार नीचे गिर जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के समय बिजली सप्लाई चालू थी. जानकारी के अनुसार तारालाही की ओर से खाली ट्रक सिमरी की […]
सिंहवाड़ा: सिमरी-तारालाही पथ मे बसतवाड़ा गांव में ट्रक के धक्के से बिजली का पोल टूट गया. महज यह संयोग था कि तार नीचे नहीं गिरा. अगर तार नीचे गिर जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के समय बिजली सप्लाई चालू थी. जानकारी के अनुसार तारालाही की ओर से खाली ट्रक सिमरी की तरफ आ रहा था जो बसतवाड़ा गांव में घनी आबादी के बीच पोल से टकरा गया. लोगों ने विभाग को घटना की जानकारी दी तब जाकर लाइन काटा गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक तथा खलासी को साथ थाना ले गयी.