भक्ति व योग से ही मिली महाभारत में विजय
दरभंगा: मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से चल रहे आषाढ़ी नवरात्र के तीसरे दिन भगवती के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. प्रधान पुजारी प्रेमानंद झा ने मां की आराधना की. वहीं प्रवचन में मीरा बहन ने कहा कि परामात्मा के प्रति पूर्ण समर्पित होना ही भक्ति योग है. महाभारत […]
दरभंगा: मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से चल रहे आषाढ़ी नवरात्र के तीसरे दिन भगवती के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. प्रधान पुजारी प्रेमानंद झा ने मां की आराधना की. वहीं प्रवचन में मीरा बहन ने कहा कि परामात्मा के प्रति पूर्ण समर्पित होना ही भक्ति योग है. महाभारत में अर्जुन ने भक्ति योग के कारण ही कौरवों पर विजय प्राप्त किया था. मौके पर पारस पंकज के संयोजन में भजन संध्या का आयोजन हुआ. इसमें डा. ममता ठाकुर, सुषमा झा, अनुपमा मिश्र आदि की प्रस्तुति पर देर शाम तक श्रद्धालु झूमते रहे.