फरार प्रेमी युगल बरामद
दरभंगा: एसएसपी की तत्परता से फरार प्रेमी युगल की बरामदगी में पुलिस को सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव से कुछ दिन पहले प्रेमी युगल फरार हो गये थे. इसको लेकर लड़की के परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस आलोक में पुलिस ने लड़के के पिता […]
दरभंगा: एसएसपी की तत्परता से फरार प्रेमी युगल की बरामदगी में पुलिस को सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रघेपुरा गांव से कुछ दिन पहले प्रेमी युगल फरार हो गये थे. इसको लेकर लड़की के परिजनों ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस आलोक में पुलिस ने लड़के के पिता को तत्काल गिरफ्त में ले लिया था. इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर एसएसपी ने एक टीम गठित कर दी. इसमें लहेरियासराय थानाध्यक्षा जयप्रकाश सिंह व बहादुरपुर थानाध्यक्ष डीएन मंडल को शामिल किया गया. टीम ने प्रेमी युगल को बरामद कर बहादुरपुर थाने पर ले आयी. इससे गिरफ्तार पिता व इस मामले में आरोपित अन्य ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. सूत्रों के अनुसार प्रेमी युगल देश की नेपाल सीमा के ईद-गिर्द अपना ठिकाना बनाये हुए थे.