पूर्णिया में धराये डिक्की तोड़वा गिरोह के चार सदस्य, जिला पुलिस रवाना
दरभंगा: जिला पुलिस के लिए सिर दर्द बने डिक्की तोड़वा गिरोह के चार सदस्य को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया. यही गिरोह जिला में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इसकी जिला पुलिस को अरसे से तलाश थी. वहां से सूचना मिलते ही यहां से एसएसपी के निर्देश पर गठित एक टीम सोमवार […]
दरभंगा: जिला पुलिस के लिए सिर दर्द बने डिक्की तोड़वा गिरोह के चार सदस्य को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया. यही गिरोह जिला में भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इसकी जिला पुलिस को अरसे से तलाश थी. वहां से सूचना मिलते ही यहां से एसएसपी के निर्देश पर गठित एक टीम सोमवार को पूर्णिया के लिए रवाना हो गयी. एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने दरभंगा में भी कई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकारी है. यहां पुलिस को इस गिरोह की तलाश थी. कई दिनों से इसकी टोह में हम सभी लगे थे. इसी बीच पूर्णिया से यह सूचना आ गयी. इधर सूत्रों के अनुसार जिला पुलिस गिरोह के सदस्य से यहां के घटनाआंे के बावत पूछताछ करेगी. इससे कई घटनाओं के उद्भेदन के आसार प्रबल हो गये हैं.