11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविकास विरोधी सरकार को उखाड़ फे केगी जनता: विधायक

नगर विधायक ने साधा प्रदेश सरकार पर निशानारखी पीसीस सड़क सह नाले की आधारशिलाफोटो 6परिचय. अल्लपट्टी में सड़क की आधारशिला रखते नगर विधायक संजय सरावगी, साथ में मेयर गौरी पासवान व अन्यदरभंगा: सूबे की सरकार विकास विरोधी है. विकासात्मक कार्य में अड़ंगा लगा रही है. आनेवाले चुनाव में जनता राज्य में भी भाजपा की सरकार […]

नगर विधायक ने साधा प्रदेश सरकार पर निशानारखी पीसीस सड़क सह नाले की आधारशिलाफोटो 6परिचय. अल्लपट्टी में सड़क की आधारशिला रखते नगर विधायक संजय सरावगी, साथ में मेयर गौरी पासवान व अन्यदरभंगा: सूबे की सरकार विकास विरोधी है. विकासात्मक कार्य में अड़ंगा लगा रही है. आनेवाले चुनाव में जनता राज्य में भी भाजपा की सरकार बनायेगी. इसके बाद देश के साथ ही प्रदेश व जिले का विकास होगा. यह बात नगर विधायक संजय सरावगी ने कही. वे सोमवार को अल्लपट्टी में बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय तक बननेवाली पीसीसी सड़क सह नाला निर्माण की अधारशिला रखने के बाद आयोजित समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि हजारों की भीड़ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहरवासियों को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए बड़ी योजना की घोषणा की थी, लेकिन इसके बाद गठबंधन टूटने के बाद इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया. यह शहरवासियों के साथ धोखा है. इसे जनता बरदास्त नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि देश में विकास की गंगा बह चली है. यहां जब बीजेपी की सरकार बनेगी तो जिले का भी विकास द्रुत गति से होगा. इस अवसर पर मेयर गौरी पासवान, रंजीत कुमार उफ र् बुल्लो मंडल, रामबाबू मंडल, डा. भरत प्रसाद, राजेंद्र यादव, विनोद मिश्र, विनोद मंडल, विमलेश यादव, कमल महतो, संतोष पासवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें