मनोनीत पदधारकों का हुआ अभिनंदन
दरभंगा : अधिवक्ता परिषद दरभंगा इकाई की बैठक वकालतखाना परिसर में वरीय अधिवक्ता सियाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में नवगठित प्रदेश समिति में दरभंगा इकाई के तीन अधिवक्ताओं को दायित्व सौंपे जाने पर अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मनोनीत तीनों सदस्यों का अभिनंदन किया. विदित हो कि विगत दिनों बिहार […]
दरभंगा : अधिवक्ता परिषद दरभंगा इकाई की बैठक वकालतखाना परिसर में वरीय अधिवक्ता सियाराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में नवगठित प्रदेश समिति में दरभंगा इकाई के तीन अधिवक्ताओं को दायित्व सौंपे जाने पर अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मनोनीत तीनों सदस्यों का अभिनंदन किया. विदित हो कि विगत दिनों बिहार प्रदेश अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय अधिवेशन में नवगठित समिति में अगले सत्र के लिए वरीय अधिवक्ता अंजनी कुमार भगत को पुन: राष्ट्रीय परिषद सदस्य, अधिवक्ता अनिता आनंद को मंत्री तथा अधिवक्ता राम उदित झा को प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है. बैठक में अधिवक्ता आलोक कुमार, आशुतोष कुमर, विष्णुकांत चौधरी सुमनजी, रामानंद चौंधरी, चंदा वर्मा, सरोज कुमार झा, ओम प्रकाश पूर्वे, लाला पासवान, कुमार मुखर्जी, मो खलीलुल्लाह सहित अनेकों अधिवक्तागण उपस्थित थे.