विकास के वादे को राज्य सरकार ने किया पूरा : मंत्री

फोटो-फारवार्डेड केवटी : जाति, धर्म से उपर उठकर विकास करने का वायदा पूरा करने वाली सरकार को जनता आगामी चुनाव में अवश्य मजदूरी देगी. कानून राज स्थापित कर विकास करके एक मिशाल कायम किया. उक्त बातें प्रदेश के पशुपालन व मत्स्य मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने केवटी विधानसभा जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 11:06 PM

फोटो-फारवार्डेड केवटी : जाति, धर्म से उपर उठकर विकास करने का वायदा पूरा करने वाली सरकार को जनता आगामी चुनाव में अवश्य मजदूरी देगी. कानून राज स्थापित कर विकास करके एक मिशाल कायम किया. उक्त बातें प्रदेश के पशुपालन व मत्स्य मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने केवटी विधानसभा जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए खिरमा पथरा स्थित उच्च विद्यालय के सभागार में कही. श्री सहनी लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान पर जमकर बरसे. वहीं कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को नीचे स्तर तक काफी मजबूत करने को कहा. उन्होंने कहाकि राजग विधान परिषद चुनाव में जीत से ही आकलन लगाने की भूल कर रही है. वहीं गौड़ाबौराम के विधायक डॉ इजहार अहमद ने राज्य सरकार के विकास कार्यों को विस्तारपूर्वक कहते हुए अगली सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में बने की भी दावा कर डाला. कार्यकर्ता सम्मेलन को जिला जदयू अध्यक्ष सुनील भारती, डॉ कमरूल हसन सहित दर्जनों जिला एवं प्रखंड के कार्यकर्ताआंे ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version