कैंपस…. तालाबों की बंदोबस्ती को खुली डाक 5 को
दरभंगा: लनामिवि की क्रय-विक्रय समिति के निर्णय के आलोक में विवि परिसर स्थित नहर मोट सहित 10 तालाबों की तीन वर्षों के लिए बंदोबस्ती एवं सभी सूखे वृक्षों व महोगनी सहित भिन्न प्रकार की संचित सूखी लकडि़यों की निलामी के लिए खुली डाक का आयोजन 5 अगस्त को खेल विभाग में किया जायेगा. जानकारी भू-संपदा […]
दरभंगा: लनामिवि की क्रय-विक्रय समिति के निर्णय के आलोक में विवि परिसर स्थित नहर मोट सहित 10 तालाबों की तीन वर्षों के लिए बंदोबस्ती एवं सभी सूखे वृक्षों व महोगनी सहित भिन्न प्रकार की संचित सूखी लकडि़यों की निलामी के लिए खुली डाक का आयोजन 5 अगस्त को खेल विभाग में किया जायेगा. जानकारी भू-संपदा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र प्रसाद सुमन ने दी. राज्य सूचना आयोग में वाद का निपटारा दरभंगा : राज्य सूचना आयोग पटना में मंगलवार को सूचना आयुक्त एके वर्मा के कोर्ट में केस संख्या 65208/11-12 की सुनवाई हुई. दूरभाष पर जानकारी देते हुए विवि के लोक सूचना अधिकारी डॉ एनके अग्रवाल ने बताया कि वाद में जेएन कॉलेज मधुबनी के शिक्षकेतर कर्मी राजेश कुमार ने उच्च न्यायालय पटना द्वारा सीडब्ल्यूजेसी 8532/2008 में पारित आदेश के संबंध में आवेदक द्वारा दिये गये आवेदन पर अद्यतन कार्रवाई की सूचना मांगी थी. यह सूचना नियुक्ति व प्रोन्नति से संबंधित थी. सुनवाई के क्रम में सूचना आयुक्त ने विवि की दी गयी सूचना को सही मानते हुए वाद का निष्पादन कर दिया.