दफादारों व चौकीदारों ने मांगों के समर्थन में किया प्रदर्शन

दरभंगा : बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत संघ प्रमंडलीय इकाई दरभंगा की ओर से 18 सूत्री मांगों क ो लेकर मंगलवार को आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य सचिव डा. सिंह, जिला संयोजक धनेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष मकेश्वर यादव, कारी महतो तथा विंदेश्वर पासवान ने किया. इस दौरान सदस्य बिहार चौकीदार सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 9:05 PM

दरभंगा : बिहार राज्य दफादार-चौकीदार पंचायत संघ प्रमंडलीय इकाई दरभंगा की ओर से 18 सूत्री मांगों क ो लेकर मंगलवार को आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य सचिव डा. सिंह, जिला संयोजक धनेश्वर सिंह, जिलाध्यक्ष मकेश्वर यादव, कारी महतो तथा विंदेश्वर पासवान ने किया. इस दौरान सदस्य बिहार चौकीदार सेवा संवर्ग नियमावली में संशोधन कर एक जनवरी 1990 के बाद सेवानिवृत्त दफादार-चौकीदार के आश्रितों को अपवाद स्वरुप बांड लेकर केवल नामित उत्तराधिकारियों को उनके रिक्त पद पर नियुक्त करने, चयनित चौकीदारों को नियुक्ति पत्र निर्गत करने, एसीपी का लाभ देने, स्वैच्छिक सेवा निवृत्ति के लंबित मामलों का निबटारा करने आदि की मांग कर रहे थे. मौके पर संबोधित करते हुए राज्य सचिव श्री सिंह ने कहा कि इनलोगों की मांगें नहीं मानी गयी तो आंदोलन के अगले चरण में आगामी 27 जुलाई से काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं 5 अगस्त को विधानसभा का घेराव तथा 7 अगस्त से पटना में जेल भरो अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. प्रदर्शन के दौरान अरुण कुमार, नागेंद्र नाथ सिंह, रामभजन पासवान, सूर्यनाथ यादव, रामविलास मंडल, इंद्रदेव मोची, कपिलेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version