पैसा उठाव के बावजूद मकान नहीं बनवाने वालों को भेंजें नोटिस
बिरौल : बीडीओ रजत किशोर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को इंदिरा आवास सहायकों की बैठक हुई ़ बैठक के दौरान वर्ष 12-13,13-14 व 14-15 में मिले इंदिरा आवास लार्भार्थियों के घर निर्माण की समीक्षा हुई. इस दौरान उपस्थित कर्मी को निर्देर्शित किया गया कि जिस किसी लाभार्थी ने घर का निर्माण नहीं किया है, […]
बिरौल : बीडीओ रजत किशोर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को इंदिरा आवास सहायकों की बैठक हुई ़ बैठक के दौरान वर्ष 12-13,13-14 व 14-15 में मिले इंदिरा आवास लार्भार्थियों के घर निर्माण की समीक्षा हुई. इस दौरान उपस्थित कर्मी को निर्देर्शित किया गया कि जिस किसी लाभार्थी ने घर का निर्माण नहीं किया है, उसके विरूद्ध नोटिस जारी करें. बीडीओ ने कहा कि तीन बार नोटिस दी जायेगी. फाइनल नोटिस लाल भेजा जायेगा. बीडीओ ने कहा कि 1158 लाभुक को वर्ष 15-16 में इंदिरा आवास का लाभ दिया जायेगा. इसको शिविर के माध्यम से लाभुक के खाता संख्या, मोबाईल नम्बर,आधार कार्ड व जॉब कार्ड प्राप्त करें. इसमे लापरवाही बरतने के आरोप में सहायक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने कहा कि वृद्धा पेंशन के लिये पंचायतवार शिविर लगाया जा रहा है. इसमें प्रत्येक दिन पचास से साठ लाख रुपये को बैंक को विभिन्न पंचायत को देना है. राशि मुहैया करने को बैंक को लिखा गया है. इधर पंचायत में किरोसीन कूपन के वितरण की समीक्षा की गयी. बीडीओ ने बताया कि छात्रवृत्ति वितरण भी होगा. संकुलवार तिथि निर्धारित की गयी है.