आश्वासन पर भी नहीं मानें छात्र, आंदोलन जारी
बहेड़ी : बीएमए कॉलेज में छात्र समागम का सत्याग्रह आंदोलन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. कल देर रात बीडीओ विनय कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के लाख समझाने के बाद भी सत्याग्रही नहीं माने. प्रधानाचार्य डा आरएन सिंह एवं बीडीओ ने इसको लेकर विश्व विद्यालय के कुलसचिव से वर्ता के उपरांत छात्रों […]
बहेड़ी : बीएमए कॉलेज में छात्र समागम का सत्याग्रह आंदोलन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. कल देर रात बीडीओ विनय कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद के लाख समझाने के बाद भी सत्याग्रही नहीं माने. प्रधानाचार्य डा आरएन सिंह एवं बीडीओ ने इसको लेकर विश्व विद्यालय के कुलसचिव से वर्ता के उपरांत छात्रों को समझाया कि सभी ग्यारह मांगें विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र के तहत आता है. कुलसचिव ने छात्रों को अपनी मांगों को लेकर प्रधानाचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय लाने एवं समुचित कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया. फिर भी समागम के छात्र सतयाग्रह पर भी अड़े रहे.