/ू/रकैंपस.. बायोटेक्नोलॉजी का हुआ वर्गारंभ
/रदरभंगा : लनामिवि में बायोटेक्नोलॉजी सत्र 2015-17 के प्रथम सेमेस्टर का वर्गारंभ मंगलवार को किया गया. पीजी बॉटनी विभाग के सभागार में इस अवसर पर नव नामांकित छात्रों के लिए परिचय पत्र का आयोजन किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ आइएन मिश्रा ने बताया कि इस बार कुल 32 सीटों पर नामांकन लिया गया है एवं इसमें […]
/रदरभंगा : लनामिवि में बायोटेक्नोलॉजी सत्र 2015-17 के प्रथम सेमेस्टर का वर्गारंभ मंगलवार को किया गया. पीजी बॉटनी विभाग के सभागार में इस अवसर पर नव नामांकित छात्रों के लिए परिचय पत्र का आयोजन किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ आइएन मिश्रा ने बताया कि इस बार कुल 32 सीटों पर नामांकन लिया गया है एवं इसमें आरक्षण मापदंड का पूरी तरह पालन किया गया है. वर्गारंभ के अवसर पर पहली कक्षा वीसी प्रो साकेत कुशवाहा ने ली. डॉ मिश्रा ने बताया कि इस बार बायोटेक्नोलॉजी के कोर्स में पटना, सीवार, हाजीपुर, मधुबनी सहित कई अन्य जगहो ंके छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है जो खुशी की बात है. इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे. शोकसभा आयोजित दरभंगा : नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय में सेवानिवृत्त बड़ाबाबू कुलानंद चौधरी के निधन पर मंगलवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॅा ऋषि कुमार राय ने कहा कि स्व चौधरी ने कॉलेज के स्थापना काल से लगातार 25 वर्षों तक कॉलेज को अपनी सेवा प्रदान की. कॉलेज के प्रति उनके योगदान की वक्ताओं ने भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए दो मिनट का मौन रख मृतआत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इस अवसर पर डॉ महादेव झा, डॉ संजीव कुमार झा, डॉ वीणा मिश्रा, डॉ ममता रानी, महेश मोहन, डॉ अशोक कुमार मिश्र सहित कॉलेज के शिक्षक, कर्मी, छात्राएं व कई गणमान्य उपस्थित रहे.