/ू/ररसाईया संघ ने प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना

/रफोटो: हायाघाट में प्रखंड मुख्यालय पर धरना देते रसोईयाहायाघाट: एमडीएम रसोईया संघ शाखा हायाघाट के बैनर तले मंगलवार को सैकड़ों रसोइया ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया़ रसोइया की सेवा स्थायी करने सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में संघ के जिला प्रभारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुए धरना को सफल बनाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 11:05 PM

/रफोटो: हायाघाट में प्रखंड मुख्यालय पर धरना देते रसोईयाहायाघाट: एमडीएम रसोईया संघ शाखा हायाघाट के बैनर तले मंगलवार को सैकड़ों रसोइया ने प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया़ रसोइया की सेवा स्थायी करने सहित पांच सूत्री मांगों के समर्थन में संघ के जिला प्रभारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में हुए धरना को सफल बनाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों रसोइया ने प्रारंभिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन बन्द कर प्रखंड मुख्यालय पर सुबह 9 बजे से ही जुटने लगी़ मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अरूण कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्तओं ने सरकार से रसोइया को अविलंब पंद्रह हजार रूपया मानदेय करने की मांग करते हुए कहा कि रसोइया से दिन भर विद्यालय में काम कराया जाता है और बदले में केवल एक हजार रूपया देकर उनका शोषण किया जाता है़ रसोईयों ने बाद में अपना मांग पत्र बीडीओ प्रेम कुमार को सौंपा़ मौके पर हुई सभा को आर के दत्ता, किरण देवी, हरिशंकर गुप्ता, रंजू देवी, सागर देवी, रामपरी देवी, सुधा देवी आदि ने अपना विचार रखा़ इधर रसोईया के धरना पर जाने के कारण प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बन्द रहा़

Next Article

Exit mobile version