/ू/रबिजली चोरी को ले तीन पर एफआइआर
/रमनीगाछी : प्रखंड क्षेत्र में अवैध तरीके से बिजली जला रहे तीन लोगों को मंगलवार को जेइ रोहित राज ने पकड़ा. इसको लेकर उन्होंने थाने में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार फुलवान के अरूण कुमार यादव पर सात हजार 684, राजे के सत्यनारायण झा पर 56 हजार 608 व बाजितपुर के मो अयुब पर […]
/रमनीगाछी : प्रखंड क्षेत्र में अवैध तरीके से बिजली जला रहे तीन लोगों को मंगलवार को जेइ रोहित राज ने पकड़ा. इसको लेकर उन्होंने थाने में आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार फुलवान के अरूण कुमार यादव पर सात हजार 684, राजे के सत्यनारायण झा पर 56 हजार 608 व बाजितपुर के मो अयुब पर 14 हजार 602 रुपये के जुर्माना भी लगाये गये हैं. किया जनसंपर्क मनीगाछी : पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आगमन को लेकर मंगलवार को हम जिलाध्यक्ष केदारनाथ झा अनाथ ने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. उनकी सभा में शरीक होने का आग्रह करते हुए राजे, टटूआर, भटपुरा, कटमा बौहअरवा, उजान आदि का भ्रमण किया. दिया योगदान मनीगाछी : अवर निरीक्षक राधेश्याम ने मंगलवार को मनीगाछी थाने में अपना योगदान दिया. ये कमतौल थाना से यहां आये हैं.