केके लाल संकुल में बंटा एक लाख

दरभंगा : शहर के केके लाल संकुल के अधीन चार विद्यालयों में कक्षा 1 व 2 के बच्चों के बीच एक लाख रुपये का वितरण किया गया. इस क्रम में संकुल समन्वयक चंदेश्वर गुप्ता ने सभी स्कू लों में वितरण का अनुश्रवण किया. इस संकुल के केेके लाल में 40 बच्चों में 16 हजार प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 7:05 PM

दरभंगा : शहर के केके लाल संकुल के अधीन चार विद्यालयों में कक्षा 1 व 2 के बच्चों के बीच एक लाख रुपये का वितरण किया गया. इस क्रम में संकुल समन्वयक चंदेश्वर गुप्ता ने सभी स्कू लों में वितरण का अनुश्रवण किया. इस संकुल के केेके लाल में 40 बच्चों में 16 हजार प्राथमिक विद्यालय अभंडा में 28 हजार 800 तथा आर्य कन्या मध्य विद्यालय के 13 एवं प्राथमिक विद्यालय इंटेरियर के 29 बच्चों के बीच राशि बांटी गयी.

Next Article

Exit mobile version