औचक निरीक्षण में गायब मिले चिकित्सक
बेनीपुर. जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में बुधवार को प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर मो. अतहर ने अनुमंडलीय अस्पताल तो बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने बहेड़ा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अधिकारी ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में एक चिकित्सक डॉ. केएन यादव बिना सूचना के गायब पाये गये तथा अन्य कर्मी रोस्टर […]
बेनीपुर. जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में बुधवार को प्रभारी एसडीओ सह डीसीएलआर मो. अतहर ने अनुमंडलीय अस्पताल तो बीडीओ प्रदीप कुमार झा ने बहेड़ा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अधिकारी ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में एक चिकित्सक डॉ. केएन यादव बिना सूचना के गायब पाये गये तथा अन्य कर्मी रोस्टर के अनुसार उपस्थित मिले. जानकारी के अनुसार अस्पताल में एंटी रैबीज एवं एंटीबायोटिक दवा नहीं है. वहीं बहेड़ा पीएचसी में 14 कर्मी बिना सूचना के गायब थे. और चिकित्सक के नाम पर मात्र एक दंत चिकित्सक ही मिले. अधिकारियों ने कहा कि डीएम के आदेश पर उक्त जांच किया गया तथा इसकी रिपोर्ट डीएम को भेज दिया जायेगा. ज्ञात हो कि बहेड़ा पीएचसी में विगत तीन जुलाई से ही चिकित्सक के साथ मारपीट की घटना के विरोध में चिकित्सा कार्य बंद है. यहां के पदस्थापित चिकित्सक जहां अपने को कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर होने की बात कह रहे हैं, वहीं कर्मी कभी-कभार अस्पताल आकर अपना उपस्थिति बना ड्यूटी पर होने का दावा ठोक रहे हैं. घटना के 19 दिन बीत जाने के बाद भी इसे चालू करने की दिशा में अधिकारी व जनप्रतिनिधि कोई पहल नहीं कर रहे हैं.