अधीक्षक के पास पहुंचा मारपीट का मामला

मौजूद पुलिसकर्मियों पर उठ रही ऊंगलीदरभंगा. डीएमसीएच में 21 जुलाई की रात गायनी विभाग में कर्मी के साथ हुई मारपीट का मामला अधीक्षक के पास पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार इस बाबत कर्मी ने पत्र लिखकर अधीक्षक को घटना के विषय में विस्तारपूर्वक बताया है. इस घटना के बाद बेंता ओपी पर भी ऊंगली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 9:05 PM

मौजूद पुलिसकर्मियों पर उठ रही ऊंगलीदरभंगा. डीएमसीएच में 21 जुलाई की रात गायनी विभाग में कर्मी के साथ हुई मारपीट का मामला अधीक्षक के पास पहुंच गया है. जानकारी के अनुसार इस बाबत कर्मी ने पत्र लिखकर अधीक्षक को घटना के विषय में विस्तारपूर्वक बताया है. इस घटना के बाद बेंता ओपी पर भी ऊंगली उठने लगी है. अस्पताल के सुरक्षा को लेकर ओपी के अधिकारी सहित कई पुलिस के जवान कैदी वार्ड में मौजूद रहते हैं. घटना के समय भी सअनि बालेश्वर सिंह सहित कई जवान अस्पताल परिसर में मौजूद थे. उनसे चंद कदम की दूरी पर गायनी विभाग में इस तरह की घटना हो जाती है और पुलिस मामला खत्म होने के बाद पहुंचती है. साथ ही खानापूर्ति कर अपने कर्त्तव्य का इतिश्री करते हुए लौट जाती है. अस्पताल में आये दिन हो रहे मारपीट की घटना को देखते हुए जरूरत है सजग निष्ठापूर्वक पुलिसिंग की.

Next Article

Exit mobile version