कंैपस… जन सहयोग से पुस्तकालय स्थापित करने का निर्णय

दरभंगा. एमएलएसएम कॉलेज में शैक्षणिक माहौल स्थापित करने के लिए रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम मोहन मिश्रा ने पहल की है. उन्होंने कहा कि जन सहयोग से विभाग में पुस्तकालय स्थापित करने का निर्णय लिया है. विभाग के वरीय शिक्षक प्रो. लोकनाथ झा ने इसके लिए 5 हजार की राशि दान की है, जिससे आलमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 9:05 PM

दरभंगा. एमएलएसएम कॉलेज में शैक्षणिक माहौल स्थापित करने के लिए रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम मोहन मिश्रा ने पहल की है. उन्होंने कहा कि जन सहयोग से विभाग में पुस्तकालय स्थापित करने का निर्णय लिया है. विभाग के वरीय शिक्षक प्रो. लोकनाथ झा ने इसके लिए 5 हजार की राशि दान की है, जिससे आलमारी खरीदी गयी है. विभाग के अन्य शिक्षकों ने भी पुस्तकालय के लिए भी पुस्तक दान करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि पुस्तकालय के बनने से विभागीय शिक्षकगण अपने खाली समय का सदुपयोग अध्ययन में कर सकेंगे. साथ ही विभाग के छात्र भी इसका अध्ययन या फोटाकॉपी करवा सकेंगे. उन्होंने प्रकाशक, पुस्तक विक्रेता, लेखक, शिक्षक व समाज के सक्षम लोगों से इस कार्य में सहयोग की अपील की है. पुस्तकालय में तत्काल स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की पुस्तकें व शोध जर्नल उपलब्ध कराये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version