रोगी कल्याण समिति की बैठक
जाले : स्थानीय रेफरल अस्पताल में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक अस्पताल प्रभारी डाग़ंगेश झा की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में पिछले माह हुए आय-व्यय के साथ-साथ दो एम्बुलेंस चालक एवं ईएमसी की बहाली का अनुमोदन कर दिया गया़ अस्पताल में यात्री शेड नहीं बनाने को लेकर अस्पताल के ठीकेदार को हड़काया गया […]
जाले : स्थानीय रेफरल अस्पताल में बुधवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक अस्पताल प्रभारी डाग़ंगेश झा की अध्यक्षता में हुई़ बैठक में पिछले माह हुए आय-व्यय के साथ-साथ दो एम्बुलेंस चालक एवं ईएमसी की बहाली का अनुमोदन कर दिया गया़ अस्पताल में यात्री शेड नहीं बनाने को लेकर अस्पताल के ठीकेदार को हड़काया गया तथा जल्द से जल्द शेड बनाने को कहा गया़ बैठक में रोगी कल्याण समिति के सचिव डा़ सरोज कुमार वर्मा, डा़ निरंजन पुरी एवं मुजफुर्ररहमान ने भाग लिया़