धोखेबाज हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार: मांझी
बिरौल में पूर्व सीएम ने बोला मुख्यमंत्री पर हमलाबिरौल/ बेनीपुरपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिरौल के आंेकार उच्च विद्यालय में बुधवार को जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने श्री कुमार को धोखेबाज करार देते हुए कहा कि सबसे पहले उन्हांेने भाजपा को धोखा दिया. इसके बाद मुसहर जाति के बेटा […]
बिरौल में पूर्व सीएम ने बोला मुख्यमंत्री पर हमलाबिरौल/ बेनीपुरपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बिरौल के आंेकार उच्च विद्यालय में बुधवार को जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने श्री कुमार को धोखेबाज करार देते हुए कहा कि सबसे पहले उन्हांेने भाजपा को धोखा दिया. इसके बाद मुसहर जाति के बेटा को गद्दी पर बैठा दिया. इसके बाद हम से चापलूसी कराने की कोशिश की. हम जब नहीं माने तो लालू प्रसाद के साथ षडयंत्र कर हटाने का प्रयास किया. यह देख हमने अपने साथ अपनी जाति के स्वाभिमान की रक्षा करते हुए खुद कुर्सी छोड़ दी. यह गरीब व मुसहर जाति के साथ धोखा है. हमने जब गरीबों के विकास के लिए काम करना आरंभ किया तो उन्हें लगा कि हम उनसे बड़ी लकीड़ खींच रहे हंै. इसीलिए वे डर गये. दरअसल वे कुर्सी के लिए कुछ भी कर सक ते हैं. इस बार पूरा समाज उनसे इन धोखों का बदला लेगी. मौके पर धमेंर्द्र कुमार मुन्ना की अध्यक्षता में भीम सिंह, शकुनी चौधरी, विधाायक राजू सिंह, एमएलसी सुनील सिंह के अलावा प्रमुख गणेश पासवानख् शंभु झा, राज कुमार सिंह, ललन चौधरी, मणिकांत मिश्र, केदार नाथ झा अनाथ आदि ने सभा को संबोधित किया. वहीं संचालन अजय कुुमार बैरोलिया ने किया. प्रशासन ने इस सभा के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये थे. ब्लड बैंक के काउंसलर से स्पष्टीकरणदरभंगा. डीएमसीएच के ब्लड बैंक के काउंसलर से प्रभारी अस्पताल अधीक्षक ने स्पष्टीकरण पूछा है. जानकारी के अनुसार काउंसलर संगीता कुमारी अक्सर ड्यूटी से फरार रहा करती हैं. बुधवार को भी वे गायब थी. इसी लापरवाही को लेेकर अधीक्षक ने जवाब-तलब किया है.