मां श्यामा की विशेष पूजा

दरभंगा. आषाढ़ी नवरात्र के छठे दिन मां श्यामा मंदिर में प्रधान पुजारी आचार्य प्रेमानंद झा ने विशेष पूजन की तथा पंडितों ने श्रीमद् देवी भागवत दुर्गा सप्तशती का पाठ किया. सायंकालीन प्रवचन का शुभारंभ डॉ ममता ठाकुर के भगवती गीत एवं दीप प्रज्वलन से हुआ. दीप प्रज्वलन पंडित कमलाकांत झा, डॉ विघ्नेशचंद्र झा, प्रो श्रीपति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 11:05 PM

दरभंगा. आषाढ़ी नवरात्र के छठे दिन मां श्यामा मंदिर में प्रधान पुजारी आचार्य प्रेमानंद झा ने विशेष पूजन की तथा पंडितों ने श्रीमद् देवी भागवत दुर्गा सप्तशती का पाठ किया. सायंकालीन प्रवचन का शुभारंभ डॉ ममता ठाकुर के भगवती गीत एवं दीप प्रज्वलन से हुआ. दीप प्रज्वलन पंडित कमलाकांत झा, डॉ विघ्नेशचंद्र झा, प्रो श्रीपति त्रिपाठी एवं हेमचंद्र ठाकुर आदि ने किया. अपने प्रवचन में मीरा बहन ने श्रीमद् भगवद गीता के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह ग्रंथ भारतीय जीवनशैली एवं मानवधर्म का आधार है जो आज के युग में अपने उपयोगी विचारों के कारण प्रासंगिक है. इसके अठारह अध्यायों में 18 योगों का वर्णन है जिनका अध्ययन कर मनुष्य का मोह विनष्ट हो जाता है तथा वह अपना सर्वस्व भगवान के चरणों में समर्पित कर ब्रहृम में लीन होने की क्षमता प्राप्त कर लेता है.

Next Article

Exit mobile version