Advertisement
रैली में जोश भरने को उमड़े जिले के लोग
दरभंगा : प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की परिवर्तन रैली में मिथिला क्षेत्र से शामिल भीड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोश का ज्वार भर दिया. आने वाले चुनाव को लेकर गंठबंधन के प्रति उनकी भावनाओं को झकझोर दिया. रैली में शामिल लोगों के उत्साह को देखते हुए इसमें यह रैली […]
दरभंगा : प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की परिवर्तन रैली में मिथिला क्षेत्र से शामिल भीड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोश का ज्वार भर दिया. आने वाले चुनाव को लेकर गंठबंधन के प्रति उनकी भावनाओं को झकझोर दिया.
रैली में शामिल लोगों के उत्साह को देखते हुए इसमें यह रैली काफी हद तक सफल नजर आयी. लोगों के भीतर इस परिवर्तन रैली में नमो की झलक पाने की चाह छलक पड़ी. हजारों की संख्या में जिले से लोग मुजफ्फरपुर पहुंचे. चक्कर मैदान तक पहुंचने में हुई परेशानी के कारण चेहरे पर दिख रही शिकन मोदी के मंचासीन होते ही काफूर हो गयी. ‘भारत माता की जय’ का जयघोष करते ही लगा मानो सारी थकान मिट गयी.
रैली में भाग लेने के लिए जिलावासियों में काफी पहले से ही उत्साह नजर आने लगा था. शनिवार की सुबह से ही वाहन के चिन्हित स्थल पर पार्टी कार्यकत्र्ताओं के साथ लोगों की भीड़ जुटने लगी थी. शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से लेकर सदूर गांवों में कमोबेश एक सा उत्साह दिख रहा था. सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच शहर व सुबह 8 बजे से 9 बजे के मध्य ग्रामीण इलाके से गाड़ियों का काफिला भारत माता का जयकारा लगाते हुए रैली के लिए रवाना हुआ.
वाहनों की लंबी कतार के कारण एनएच 57 पर जगह-जगह जाम की समस्या झेलते हुए जब उनकी गाड़ी आयोजक शहर मुजफ्फरपुर के प्रवेश स्थल पहुंची तो गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक सा लगा गया. करीब दो किलोमीटर पहले ही गाड़ियों से सभी को उतरना पड़ा. यहां से चक्का मैदान तक सभी पैदल ही गये. तीखी धूप व लंबी दूरी तय करने की वजह से प्राय: सभी के चेहरे पर थकान स्पष्ट नजर आ रही थी.
पसीने से लथपथ जब रैली स्थल पहुंचे और प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर आसमान पर मंडराना शरू किया तो लोगों के उमंग को मानो पंख लग गये. लाखों की भीड़ में भी मिथिला की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में मशहूर दरभंगा जिला के लोगों ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी. भीड़ से सीधा संवाद करने के श्री मोदी के अपने अंदाज में अपना सुर मिलाने लगे.
वहीं बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध सरीखे समस्याओं को उठाकर श्री मोदी ने लोगों की दुखती रग को सहालकर संवेदना के आधार पर भी जिले के लोगों की भावाना को कैश कर लिया. यह रैली लोगों के लिए यादगार बन गयी.
दरभंगा : समुद्र की लहर की तरह वाहनों की एक धारा सी जिला मुख्यालय से बह चली. इस उत्साही जनसमुद्र में प्रधानमंत्री के जोशीले भाषण से जोश का ज्वार सा उमड़ पड़ा. सीधे-सीधे जब बात आगामी विधानसभा चुनाव की शुरू हुई तो पीएम मोदी लोगों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुराने वादे याद कराते गये.
यह भी याद कराया कि लोकसभा चुनाव के समय उन्होंने भी जनता से कई वादे किये थे. लेकिन वाक्पटुता में माहिर और शब्दों को अपने हिसाब से परोसने में दक्ष श्री मोदी ने एब आर फिर 60 महीने का समय लिया.
कहना साफ था, विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत की मांग. प्रधानमंत्री ने बिजली, पानी की समस्या के निदान के लिए सूबे में परिवर्त्तन का आह्वान किया. कहा कि नौजवानों को अगर रोजगार चाहिए तो भाजपा गठबंधन की सरकार में ही यह संभव है.
बरौनी में खाद कारखाना खोलने की तो उन्होंने सीधे घोषणा क र दी. श्री मोदी ने जिस तरह संविधान की अष्टम अनुसूची में स्थान दिलानेवाले वरिष्ठ भाजपा नेता सीपी ठाकुर को अपना मार्गदर्शक बताया उससे भावना-दुर्वभावना, विरोध-समर्थन की भावना की खाई पाटने की उन्होंने भरपूर कोशिश भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement