अवैध रूप से शराब बेचने में पांच धराये
दरभंगा :उत्पाद विभाग की टीम ने बिरौल के सुपौल बाजार और उसके इर्द गिर्द छापेमारी कर पांच लोगों को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा. इनमें सुपौल बाजार नद्दरहट्टा निवासी दिनेश महतो, अफजला निवासी विश्वनाथ सहनी, जिरात निवासी आशीष कुमार, हाटगाछी निवासी गंगाराम सहनी तथा औराही निवासी रमण मुखिया हैं. इन्हें उत्पाद विभाग के अधिकारी ने […]
दरभंगा :उत्पाद विभाग की टीम ने बिरौल के सुपौल बाजार और उसके इर्द गिर्द छापेमारी कर पांच लोगों को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा. इनमें सुपौल बाजार नद्दरहट्टा निवासी दिनेश महतो, अफजला निवासी विश्वनाथ सहनी, जिरात निवासी आशीष कुमार, हाटगाछी निवासी गंगाराम सहनी तथा औराही निवासी रमण मुखिया हैं.
इन्हें उत्पाद विभाग के अधिकारी ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उत्पाद अधीक्षक महेश्वर दत्त मिश्र ने यह जानकारी दी.