Darbhanga News: 52वें मिथिला विभूति पर्व समारोह का शुभारंभ आज

Darbhanga News:मिथिला विभूति पर्व समारोह का शुभारंभ बुधवार 13 नवंबर की सुबह 10 बजे विद्यापति चौक स्थित महाकवि कोकिल विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 11:27 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. कवि कोकिल विद्यापति के निर्वाण दिवस कार्तिक धवल त्रयोदशी पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह का शुभारंभ बुधवार 13 नवंबर की सुबह 10 बजे विद्यापति चौक स्थित महाकवि कोकिल विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगी. माल्यार्पण के बाद पारंपरिक परिधान में शोभा यात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा प्रभारी विनोद कुमार झा एवं विजय कांत झा के नेतृत्व में आकर्षक झांकियों के साथ झांकी निकलेगी. यह जानकारी देते हुए विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि विद्यापति चौक से आकाशवाणी रोड होते हुए मिथिला विश्वविद्यालय परिसर, कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय परिसर, केंद्रीय पुस्तकालय होते हुए श्यामा मंदिर झांकी पहुंचेगी. मार्ग में पड़ने वाले आचार्य सुरेंद्र झा ””””सुमन””””, पूर्व सांसद भोगेन्द्र झा, महाराज महेश ठाकुर, महाराज रमेश्वर सिंह, ललित नारायण मिश्र, डॉ भीमराव अम्बेडकर, महाराज कामेश्वर सिंह, महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह, बाबा नागार्जुन आदि की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जायेगा. शोभा यात्रा में मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान भी शामिल होंगे. शोभायात्रा में कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह, प्रो. लक्ष्मी निवास पांडेय, संस्थान के प्रो. शशिनाथ झा आदि शामिल होंगे.

विद्यापति संगीत की प्रस्तुति से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

प्रथम दिन के संध्याकालीन कार्यक्रम की शुरुआत विद्यापति संगीत की पारंपरिक प्रस्तुति से होगी. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान करने वाले व्यक्तियों को मिथिला विभूति सम्मान दिया जायेगा. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम और महेंद्र मलंगिया रचित मैथिली नाटक ””मालिक सभ चलि गेलाह”” का मंचन होगा. समारोह के दूसरे दिन ””मिथिलाक गाम”” विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. मैथिली ठाकुर एवं रंजना झा के गीतों की प्रस्तुति होगी. सेमिनार प्रभारी मणिकांत झा ने बताया कि प्रस्तावित विषय पर प्राप्त चार दर्जन से अधिक आलेख काे पुस्तक रूप में छपवा कर समारोह के दूसरे दिन संस्थान के प्रधान कार्यालय परिसर में लोकार्पण किया जाएगा. कवि-गोष्ठी संयोजक रमेश ने बताया कि कवि सम्मेलन में चार दर्जन से अधिक कवि एवं कवयित्री अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे. इसमें उदय चंद्र झा विनोद, बुद्धिनाथ झा, ताराचंद वियोगी, डॉ जयप्रकाश चौधरी जनक, अर्जुन कविराज, प्रो. अशोक कुमार मेहता, डॉ चंद्रमणि, वैद्यनाथ मिश्र विमल, फूलचंद झा प्रवीण, सतीश साजन, रामकुमार झा, मणिकांत झा, रामसेवक ठाकुर, अजित आजाद आदि प्रमुख हैं.

मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा ने बताया कि मिथिला लोक-चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को अंतिम दिन 15 को पुरस्कृत किया जायेगा. मिथिला व्यंजन मेला का आयोजन होगा. बताया कि समारोह के दूसरे दिन के कार्यक्रम के दौरान विद्यापति सेवा संस्थान की मुख्य पत्रिका ””””अर्पण”””” के साथ संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर केंद्रित डॉ महेंद्र नारायण राम एवं प्रवीण कुमार झा लिखित पुस्तक ””””मिथिलाक संघर्ष दूत डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू””””, मैथिली पुत्र प्रदीप की रचनाओं के संग्रह सहित 1990 में संस्थान द्वारा सियाराम झा सरस के प्रधान संपादन में प्रकाशित गजल संग्रह ””””लोकवेद आ लालकिला”””” के दूसरे संस्करण का लोकार्पण किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version