25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे के लिए की दोस्त की हत्या

दरभंगा :पैसे भूख जो न कराये. जब पैसे की चाह जुनून बन जाती है तो आंखों पर ऐसी गाढ़ी चादर पर जाती है कि रिश्ते-नाते की याद तक नहीं रहती. कुछ ऐसा ही नशा रोहित के दोस्तों की आंखों में छा गया, जिसमें उन दोनों ने पैसे के लिए दोस्ती की पीठ में छुरा भोंक […]

दरभंगा :पैसे भूख जो न कराये. जब पैसे की चाह जुनून बन जाती है तो आंखों पर ऐसी गाढ़ी चादर पर जाती है कि रिश्ते-नाते की याद तक नहीं रहती. कुछ ऐसा ही नशा रोहित के दोस्तों की आंखों में छा गया, जिसमें उन दोनों ने पैसे के लिए दोस्ती की पीठ में छुरा भोंक कर इससे विश्वास व पवित्रता के प्रतीक रिश्ते को तार-तार कर दिया. कुछ ऐसा ही हुआ हायाघाट थाना क्षेत्र के धोबोपुर बनसार निवासी नथुनी सहनी के पुत्र रोहित की हत्याकांड में.

इस कांड के उद्भेदन को चुनौती के रूप में लेने वाले अनुसंधानक सह हायाघाट थानाध्यक्ष कौशल कुमार को एसएसपी एके सत्यार्थी ने प्रोत्साहन स्वरूप एक हजार का नकद पुरस्कार दिया.इस मामले में समस्तीपुर जिला के वारिसनगर थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी सोनेलाल सहनी के पुत्र मुन्ना कुमार सहनी व इसी गांव के सुदीप सहनी के पुत्र कुंदन कुमार सहनी को तत्परता दिखाते हुए दबोच लिया. दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है.
पिछले महीने ही जेल से निकाल मुन्ना
इस मामले में गिरफ्तार मुन्ना का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है. हाल ही में गत जुलाई माह की 7 तारीख को वह हाईकोर्ट से बेल पर रिहा हुआ है. जेल से बाहर आते ही उसने इस संगीन वारदात को अंजाम दे दिया.
फिरौती की मांग से परिजन थे भयाक्रांत
इसके बाद रोहित के परिजनों से तीन लाख की फिरौती की मांग करने लगे. फिरौती की मांग होने से परिजन भयाक्रांत हो गये. किसी से इस बावत कु छ नहीं कहा.
वे लोग अपने स्तर से रोहित की वापसी की कोशिश करने लगे, लेकिन सफलता नहीं मिली. अंतत: गत एक अगस्त को परिजनों ने थाने में लापता का सनहा दर्ज कराया. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें