profilePicture

बस की ठोकर से तीन लोग जख्मी, भरती

सदर/दरभंगा : एनएच 57 के बिजली मोड़ पर बुधवार की सुबह 9.30 बजे दरभंगा केसरी बस के ठोकर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया. डीएमसीएच में डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है. घटना की सूचना पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 12:17 AM
सदर/दरभंगा : एनएच 57 के बिजली मोड़ पर बुधवार की सुबह 9.30 बजे दरभंगा केसरी बस के ठोकर से मोटरसाइकिल सवार तीन युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच भेजा गया. डीएमसीएच में डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है.
घटना की सूचना पर सदर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल (नंबर बीआर 07 यू- 3713) को जब्त कर थाना ले गयी. दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल पर पीछे गोविंद लिखा है.
हालांकि घायल युवक लहेरियासराय के बगल के ही बताये जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार को मोटरसाइकिल सवार तीन युवक सुबह 9.30 बजे दरभंगा से सकरी की ओर जा रहे थे. इसी बीच कथित तौर पर दरभंगा केशरी बस का चालक डीजल भराने के क्र म में पेट्रोल पंप पर ले जाने के क्रम में सामने से ठोकर मार दी. इस घटना में तीनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गये. किसी के सिर में चोट लगी तो किसी के बांह टूट गये.
इधर थानाध्यक्ष हरिमोहन प्रसाद ने बताया कि घायल युवक ठीक ठाक है. इलाज चल रहा है. हालांकि उन्होंने बताया कि घायल युवक का विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाया है. बयान उपलब्ध होने के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version