10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूपन लेने आ रहे थे प्रखंड कार्यालय, कमला में नाव पलटी

कुशेश्वरस्थान : कुशेश्वरस्थान से एक किमी दूर भदौन गांव के पास कमला नदी की उपधारा में नाव पलटने से 15 लोग डूब गये. इनमें से तीन लोगों का शव निकाल लिया गया है. तीन का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. दो बच्चों का शव ढूंढने में प्रशासन जुटा है. बाकी लोग किसी […]

कुशेश्वरस्थान : कुशेश्वरस्थान से एक किमी दूर भदौन गांव के पास कमला नदी की उपधारा में नाव पलटने से 15 लोग डूब गये. इनमें से तीन लोगों का शव निकाल लिया गया है. तीन का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. दो बच्चों का शव ढूंढने में प्रशासन जुटा है. बाकी लोग किसी तरह नदी से तैरकर बाहर आ गये. मरने वालों में सभी एक ही परिवार के हैं. सभी भदौन गांव से राशन केरोसिन कूपन लेने के लिए प्रखंड मुख्यालय आ रहे थे. घटना बुधवार को करीब 11 बजे हुई.
इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ प्रखंड मुख्यालय व सतीघाट पीएनबी चौक सड़क को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ विवेक रंजन फरार हो गये, जबकि थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा व डीएसपी मुकुल रंजन मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया.
सूचना के अनुसार, तीन लोगों को नदी से निकालकर इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है, जिसमें मो सुलेमान की पत्नी शहनाज खातून, श्याम शर्मा की पत्नी श्यामला देवी व मो मोती शामिल हैं. अन्य लोग किसी तरह नदी से बाहर निकल गये. बताया जाता है कि घटना के बाद लोग बीडीओ विवेक रंजन के प्रति काफी आक्रोशित हैं. लोगों का कहना है कि यदि पंचायत में कूपन मिलता, तो शायद यह हादसा नहीं होता.
बीडीओ ने कहा था, परिवार के सभी सदस्य आयेंगे तभी मिलेगा राशन का कूपन
राशन केरोसिन कूपन प्रखंड मुख्यालय पर वितरित किया जा रहा है. वितरण बीडीओ कर रहे हैं.मसानखो पंचायत के पंचायत सचिव कौशल किशोर सिंह ने कहा था कि कूपन तभी मिलेगा जब सभी सदस्य आयेंगे. इस सूचना पर पंचायत के भदौल गांव के लोग नाव पर सवार होकर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत सचिव के आवास पर कूपन लेने के लिए आ रहे थे. नाव पर 15 लोग सवार थे. इसी दौरान असंतुलित होकर पलट गयी. इससे सभी 15 लोग नदी की उपधारा में डूब गये.
चार-चार लाख मुआवजा
पुलिस के मुताबिक तीन लोग मरे हैं. जिन दो बच्चों के लापता होने की बात कही जा रही है, वह गांव में ही हैं. मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा.
रवि कुमार, डीएम, दरभंगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें