19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवि कर्मियों के वेतन भुगतान का रास्ता साफ

कासिदसं विवि का मामला : 15 माह से रूका था वेतन भुगतान दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के 19 कर्मियों में गुरुवार को उत्साह चरम पर देखा गया. होता भी क्यों नहीं, लगभग 15 माह से उनके वेतन भुगतान विवि प्रशासन द्वारा रोक दिया गया था. गुरुवार को शिक्षा विभाग द्वारा कुलसचिव को […]

कासिदसं विवि का मामला : 15 माह से रूका था वेतन भुगतान
दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के 19 कर्मियों में गुरुवार को उत्साह चरम पर देखा गया. होता भी क्यों नहीं, लगभग 15 माह से उनके वेतन भुगतान विवि प्रशासन द्वारा रोक दिया गया था.
गुरुवार को शिक्षा विभाग द्वारा कुलसचिव को प्रेषित पत्र से उनके जीवन में जैसे नया संचार हो गया हो. वर्षो पुराना मामला है. जब 19 कर्मियों से काम तो लिया जाता था पर वेतन के नाम पर कुछ नहीं मिलता था. कर्मियों ने तंग आकर न्यायालय का शरण लिया. सीडब्ल्यूजेसी 1752/09 दिनांक 2.8.11 द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में उक्त कर्मियों को पुन: योगदान तृतीय पद पर कराया गया पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता था.
इसके विरुद्ध एमजेसी 6510/12 दायर कर पुन: सुनवाई हुई. इसमें 3 दिसंबर 2013 को विवि के अन्य कर्मियों की भांति इन्हें भी भुगतान करने का निर्देश हुआ. उक्त निर्देश के आलोक में 2.9.11 से वेतन का भुगतान मई 2014 तक होता रहा. फिर जून 2014 से बिना कारण वेतन भुगतान वर्तमान कुलपति डॉ देवनारायण झा द्वारा बंद कर दिया गया. जब फिर कर्मियों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया. जिसका परिणाम अभी पत्र के रूप में प्राप्त है.
पत्र में क्या है निर्देश
उच्च शिक्षा निदेशक ने विवि के कुलसचिव को पत्र देकर उच्च न्यायालय में दायर वाद एमजेसी संख्या 6510 में राज्य सरकार द्वारा दिये गये शपथ पत्र के अनुसार इनका लंबित वेतन भुगतान करने का ओदश दिया है. उक्त वाद में उच्च शिक्षा निदेशक के द्वारा दायर शपथ पत्र में इस आशय का निर्णय लिया गया है कि विषयांकित वाद में वादीगणों के वेतनादि का भुगतान तत्काल पूर्व में उपलब्ध करायी गयी राशि से सुनिश्चित किया जाय एवं भुगतेय राशि का दावा विवरणी शीघ्र विभाग को उपलब्ध कराया जाय ताकि राशि की स्वीकृति की कार्रवाई की जा सके.
क्या कहते हैं वेतन से वंचित कर्मी
वेतन से वंचित कर्मी अनिल कुमार झा, लक्ष्मण मिश्र, राजेंद्र चौधरी, श्यामजी झा, सुधीर झा आदि ने वेतन नहीं मिलने के परेशानियों को बताते हुए इसे अपने लंबे संघर्ष का परिणाम बताया व न्यायालय द्वारा दिये गये न्याय पर संतोष व्यक्त किया. उन्होंने बताया कि न्याय के लिए वे सदैव न्यायालय की शरण लेते रहे. अंतत: उनके पक्ष में न्याय मिला इससे वे संतुष्ट हैं.
विवि के आय के आंकड़ा में निरंतर वृद्धि
– 12 अगस्त तक 40 लाख से अधिक की प्राप्ति
दरभंगा : लनामिवि के भू-संपदा के विभिन्न स्नेतों से प्राप्त आय में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है. वहीं विवि के विकास की गति में तेजी आयी है. भू-संपदा विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2012-13 में 21 लाख 76 हजार आय प्राप्त हुए है.
वहीं 2013-14 में 30 लाख 19 हजार, 2014-15 में 47 लाख 54 हजार एवं 2015 के 12 अगस्त तक 40 लाख 22 हजार से अधिक राशि की प्राप्ति विवि को हुई है. भू-संपदा पदाधिकारी डा. सुरेंद्र प्रसाद सुमन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार प्राप्त आय की दर विवि के आर्थिक समृद्धि को दर्शाता है.
विवि परिसर में सड़कों का निर्माण, उद्यानों के सौंदर्यीकरण, क्षतिग्रस्त चहारदिवारी, भवनों एवं प्रमुख द्वारों आदि बनाये गये है. नैक निरीक्षण में आयी टीम के रिपोर्ट में इस आधार को बल देते है. वहीं छात्रों के लिए पठन पाठन एवं अन्य सुविधाओं में भी वृद्धि हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें