अब बेड के पास लिया जायेगा खून का नमूना

दरभंगा : डीएमसीएच के वार्डो में बेड साइड खून के नमूने नहीं लेने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. ऐसे में खून के नमूने देने के लिए मरीजों को बेड पर से उठाकर टांगकर क्लिनिककल पैथोलॉजी या डोएन में परिजनों को ले जाना पड़ता है. यह दृश्य और भी विदारक लगता है जब मरीजों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2015 12:13 AM
दरभंगा : डीएमसीएच के वार्डो में बेड साइड खून के नमूने नहीं लेने से मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. ऐसे में खून के नमूने देने के लिए मरीजों को बेड पर से उठाकर टांगकर क्लिनिककल पैथोलॉजी या डोएन में परिजनों को ले जाना पड़ता है.
यह दृश्य और भी विदारक लगता है जब मरीजों को दो आदमी टांगकर रखते हैं तो अन्य एक व्यक्ति चढ़ रहे स्लाइन को हाथ में रखे रहते है.
मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रो डॉ बीके सिंह ने बताया कि यह व्यवस्था मेडिकल एंथिक्स के विरुद्ध है. बेड साइड खून के नमूने के लेने के लिए दोनों जांच घरों को दिशा निर्देश दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version