सत्ता में भाजपा साथ थी तो हुआ विकास : कीर्ति
परिवर्तन यात्र कार्यक्रम में सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि बिहार में जब तक भाजपा-जदयू का साथ था, तब तक विकास होता रहा. भाजपा के अलग होने से अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल तो है शिक्षक नहीं, आज डीएमसीएच जजर्र स्थिति में चला गया है. नीतीश कुमार राज्य का विकास नहीं होने देना चाहते हैं.पूर्व […]
परिवर्तन यात्र कार्यक्रम में सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि बिहार में जब तक भाजपा-जदयू का साथ था, तब तक विकास होता रहा. भाजपा के अलग होने से अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल तो है शिक्षक नहीं, आज डीएमसीएच जजर्र स्थिति में चला गया है. नीतीश कुमार राज्य का विकास नहीं होने देना चाहते हैं.पूर्व विधायक कामेश्वर चौपाल ने कहा कि दरभंगा कभी इस क्षेत्र की राजधानी हुआ करती थी.
जिला में सैकड़ों राइस मिल, अशोक पेपर मिल हुआ करता है. बिहार में जंगलराज बढ़ने से सभी मिलें बंद हो गयी. नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि बिहार में परिवर्तन होना तय है. बेनीपुर विधायक गोपालजी ठाकुर ने कहा कि इस बार बिहार की सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है. तभी विकास संभव होगा. सभा को मेयर गौड़ी पासवान, जिलाध्यक्ष हरि सहनी, धर्मशीला गुप्ता आदि कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. मंच संचालन प्रखंड महामंत्री मुकुंद चौधरी, अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रामाशंकर प्रसाद ठाकुर एवं हनुमाननगर के मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्र ने की. मौके पर भाजपा के जिला प्रभारी घनश्याम राय, अशोक नायक, अजरुन सहनी, कन्हैया चौधरी, आर नवल सिंह, तारालाही पंचायत समिति सदस्य गोपीरमण यादव, दयानंद पासवान, जिलाध्यक्ष हरि सहनी, जगदीश साह, उमेश चौधरी, मदन झा, उदय शंकर चौधरी, अशेश्वर पासवान, देवेंद्र झा, घनश्याम चौधरी, राजीव कुशवाहा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.