केंद्र की सरकार जो विकास की गंगा बहाना चाहती है, उसे सोनिया, लालू प्रसाद तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोकने का काम कर रहे हैं. बिहार में एक करोड़ रुपये का दवा घोटाला हुआ है. केंद्र की तत्कालीन यूपीए की सरकार तथा प्रदेश की वर्तमान लालू प्रसाद व नीतीश कुमार की सरकार में लूट, हत्या, दुष्कर्म, भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है. ये बातें केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने तारालाही पंचायत स्थित मध्य विद्यालय सतपुर में आयोजित परिवर्तन यात्र की आमसभा में कही.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी गरीब के बेटे हैं गरीबी को भोगा है.बावजूद नीतीश कुमार उनसे घृणा करते हैं. प्रधानमंत्री ने तीन माह के अंदर 22 करोड़ लोगों का बैंकों में खाता खुलवाया है. बिहार में नीतीश कुमार ने सभी बैंक अधिकारियों को इसके लिए रोक दिया. उसके बाद भी यहां 85 प्रतिशत लोगों का खाता खुला. इसके लिए केंद्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाओं का क्रियान्वयन किया है. इसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना लागू की है. आजादी के बाद बहुत सारे प्रधानमंत्री बने, किसी ने गरीबों के बारे में नहीं सोचा. नरेंद्र मोदी की केंद्र में सरकार बनते ही सबसे पहले गरीब, महादलित सहित सभी वर्गो का ख्याल रखा गया है.