दवा नहीं मिलने पर हंगामा
डीएमसीएच का हाल. नहीं मिल रहीं जीवन रक्षक दवाएं दरभंगा लगातार डीएमसीएच में जीवन रक्षक दवा नहीं मिलने से सोमवार को अधीक्षक कार्यालय के समक्ष अधीक्षक डॉ. एसके मिश्र का घेरावकर जमकर हंगामा किया गया. हंगामा आधे घंटे तक हुआ. इसको लेकर इस दौरान कार्यालय का कामकाज ठप रहा. दैनिक कामकाज चरमरा गई. कार्यालय में […]
डीएमसीएच का हाल. नहीं मिल रहीं जीवन रक्षक दवाएं दरभंगा
लगातार डीएमसीएच में जीवन रक्षक दवा नहीं मिलने से सोमवार को अधीक्षक कार्यालय के समक्ष अधीक्षक डॉ. एसके मिश्र का घेरावकर जमकर हंगामा किया गया. हंगामा आधे घंटे तक हुआ.
इसको लेकर इस दौरान कार्यालय का कामकाज ठप रहा. दैनिक कामकाज चरमरा गई. कार्यालय में करीब 150 परिजनों का जमावड़ा था. तील रखने की जगह नहीं थी. गार्ड और अस्पताल अधीक्षक के निजी कर्मी भी इस भीड़ के सामने वेकाम दिखे.
यह दवा लेकर यहां पर परिजनों का हंगामा दूसरी बार है. परिजनों का कहना था कि एक सप्ताह के भीतर एक बार और सांप और कुत्ता काटने की दवा आपूर्ति का आश्वासन मिला था,
लेकिन वह आश्वासन जस का तस रह गया. जब मरीज की मौत हो जायेगी तब दवाओं की आपूर्ति होगी. यह कैसी व्यवस्था है. लोग इस बात पर डटे थे कि जबतक दवाओं की आपूर्ति नहीं होगी, वे लोग यहां से नही हटेंगे. काफी मानमनौल के बाद भीड़ के एक प्रतिनिधि चैंबर में गये. वार्ता में अस्पताल अधीक्षक ने परिजनों को दवाओं की आपूर्ति 48 घंटे के भीतर करने का आश्वासन दिया. तब जाकर परिजन शांत हुए .
परिजन राम नरेश साह का कहना था कि उनके मरीज को कुत्ता ने काट लिया था.उसे चार दिनों से दवा नहीं दी गई है. शम्भू यादव ने बताया कि उनके मरीज को एक सांप ने काट लिया था.अगर वह निजी दवा दुकान से एवीएस वायल नहीं लाते तो उनका मरीज बेमौत मर जाता. बाबू राम का कहना था कि गरीब तबके के लोग
कहां जायेंगे.