काउंसेलिंग व नियोजन पत्र 22 व 24 को

विभाग ने जारी किया शिड्यूल दरभंगा : माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियेाजन के तहत नगर निगम व नगर परिषद का काउंसेलिंग व नियोजन पत्र वितरण 22 अगस्त को होगा. वहीं जिला परिषद अंतर्गत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए काउंसेलिंग 24 अगस्त को होगा तथा इसी दिन नियोजन पत्र दिये जायेंगे. माध्यमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2015 12:53 AM
विभाग ने जारी किया शिड्यूल
दरभंगा : माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक नियेाजन के तहत नगर निगम व नगर परिषद का काउंसेलिंग व नियोजन पत्र वितरण 22 अगस्त को होगा. वहीं जिला परिषद अंतर्गत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए काउंसेलिंग 24 अगस्त को होगा तथा इसी दिन नियोजन पत्र दिये जायेंगे.
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नये सिरे से शिड्यूल जारी करते हुए जिला पदाधिकारी को अपने निर्देशन में अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक केवीएन सिंह ने आदेश में इस शिड्यूल से पुस्तकालयाध्यक्ष एवं कंप्यूटर व संगीत शिक्षक पद पर भी नियोजन की कार्रवाई सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश जारी किया है. उन्होंने जिला पदाधिकारी को इसमें शिथिलता बरतने वाले अधिकारी व कर्मी पर अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई करने को भी कहा है.
अध्यक्ष की अनुपस्थिति में भी मिलेगा नियोजन पत्र
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश में कहा है कि अगर अभ्यर्थी उपस्थित रहता है, परंतु अध्यक्ष अनुपस्थित रहता है तो भी जिला परिषद व नगर निगम एवं परिषद के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी की जिम्मेवारी होगी कि एक सप्ताह के अंदर नियुक्ति पत्र निर्गत करें. अभिलेख उपलब्ध नहीं कराने वाले पदाधिकारी एवं कर्मी पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
बंद होगी नियोजन प्रक्रिया
जिन नियोजन इकाईयों में चतुर्थ समव्यवहार की प्रक्रिया संपन्न होगी, उन नियोजन इकाईयों में नियोजन की प्रक्रिया बंद हो जायेगी. इसके बाद अगले नियोजन प्रक्रिया शुरू होने के बाद ही नियोजन संभव होगा.
पत्र बांटने का आदेश
विभागीय शिड्यूल के अनुसार ही जिलों में नियोजन प्रक्रिया चलेगी. अपने अनुसार निर्धारित तिथि में परिवर्तन करना संभव नहीं होगा. निदेशक से अनुमति के बाद ही उसमें हेर-फेर संभव होगा.
नये शिड्यूल के अनुसार जिन नियोजन इकाईयों में द्वितीय एवं तृतीय काउंसेलिंग नहीं हुआ होगा, उसके लिए वर्तमान तालिका के अनुसार क्रमश: द्वितीय व तृतीय काउंसेलिंग होगा.

Next Article

Exit mobile version