नागेंद्र कुमार बनाये गये नगर आयुक्त
दरभंगा : राज्य सरकार ने पिछले एक सप्ताह से रिक्त नगर आयुक्त के पद पर पोस्टिंग कर दी है. मुंगेर के उपविकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नागेन्द्र कुमार को दरभंगा का नगर आयुक्त बनाया है. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री कुमार के पदस्थापन से संबंधित अधिसूचना मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा […]
दरभंगा : राज्य सरकार ने पिछले एक सप्ताह से रिक्त नगर आयुक्त के पद पर पोस्टिंग कर दी है. मुंगेर के उपविकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नागेन्द्र कुमार को दरभंगा का नगर आयुक्त बनाया है.
बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री कुमार के पदस्थापन से संबंधित अधिसूचना मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा जारी की गयी है.पहले इन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया था. बाद में उसे संशोधित करते हुए दरभंगा नगर आयुक्त के पद पर स्थानांतरण किया गया है.
बता दें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी महेन्द्र कुमार का स्थानांतरण सीवान के जिलाधिकारी के रुप में हो गया था.एक सप्ताह पूर्व ही वे यहां से विरमित होकर चले गये. उस समय से दरभंगा के उपविकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी विवेकानंद झा नगर आयुक्त के प्रभार में थे.