दो दिनों तक होगी मूसलधार बारिश
दरभंगा : मानसूनी रे हिमालय के ऊपर आकर छा गया है. वहीं बिहार के ऊपर पिछले कई दिनों से बना लो प्रेशर पूरी तरह सक्रिय है. इसके प्रभाव से पिछले 24 घंटे से उत्तर बिहार में मूसलधार बारिश हो रही है. यह स्थिति अगले 48 घंटे तक बनी रहेगी. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम […]
दरभंगा : मानसूनी रे हिमालय के ऊपर आकर छा गया है. वहीं बिहार के ऊपर पिछले कई दिनों से बना लो प्रेशर पूरी तरह सक्रिय है. इसके प्रभाव से पिछले 24 घंटे से उत्तर बिहार में मूसलधार बारिश हो रही है.
यह स्थिति अगले 48 घंटे तक बनी रहेगी. राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के डॉ अब्दुल सत्तार बताते हैं कि हिमालय के ऊपर पहुंचा मानसूनी रे बिहार को प्रभावित कर रहा है. जिसके कारण अब तक 175 मिली मीटर वर्षा हो चुकी है. आगे भी बारिश की स्थिति इसी तरह से बनी रहेगी. दरभंगा,समस्तीपुर, मधुबनी, सीतामढी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में अधिकतर स्थानों पर मूसलधार बारिश की संभावना है.