…तो गरिमा मल्लिक हैं एसएसपी

दरभंगा : इस इंटरनेट युग में दरभंगा जिला का बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी का वेबसाइट काफी पिछड़ा हुआ है.साइट को देखने से ऐसा लगता है कि पिछले कई माह से इसे अपडेट नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार का यह काफी महत्वपूर्ण वेबसाइट है.चूंकि इसमें सरकारी पदाधिकारियों के पदस्थापन से संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2015 6:19 AM
दरभंगा : इस इंटरनेट युग में दरभंगा जिला का बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी का वेबसाइट काफी पिछड़ा हुआ है.साइट को देखने से ऐसा लगता है कि पिछले कई माह से इसे अपडेट नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार का यह काफी महत्वपूर्ण वेबसाइट है.चूंकि इसमें सरकारी पदाधिकारियों के पदस्थापन से संबंधित पूरी जानकारी मौजूद है. इतने महत्वपूर्ण साइट होने के बावजूद इसे संचालित करने वाले लापरवाह बने हुए हैं.
वर्षों पहले तबादला हो चुके अधिकारी का नाम अब भी साइट पर अंकित हैं. दरभंगा के एसएसपी के रूप में गरिमा मल्लिक का तबादला चार वर्ष पूर्व ही हो चुका है. बावजूद साइट पर उनका नाम दर्ज है.
इसी तरह कमिश्नर वंदना किन्नी का भी तबादला काफी पहले हुआ, लेकिन साइट में वे अब भी दरभंगा के आयुक्त हैं. इसी तरह आइजी जितेन्द्र सिंह गंगवार, डीआइजी सुंधाशु कुमार का नाम भी अंकित है. जबकी कई माह पूर्व ही इन अधिकारियों का स्थानांतरण हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version