पुलिस ने दो शोहदों को दबोचा
दरभंगा : जिले में बढ़ रही छेड़खानी के घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. इसी का परिणाम है कि शुक्रवार को दो मनचलों की गिरफ्तारी की गयी. विगत 18 अगस्त को सर्वोदय उच्च विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़खानी व मारपीट के मामले में पुलिस ने दो दिनों के भीतर छात्राओं की निशानदेही […]
दरभंगा : जिले में बढ़ रही छेड़खानी के घटना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. इसी का परिणाम है कि शुक्रवार को दो मनचलों की गिरफ्तारी की गयी. विगत 18 अगस्त को सर्वोदय उच्च विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़खानी व मारपीट के मामले में पुलिस ने दो दिनों के भीतर छात्राओं की निशानदेही पर भठियारी सराय निवासी धीरेंद्र कुमार राम तथा सोनू कुमार को गिरफ्त में लिया है.
यह जानकारी देते हए नवनियुक्त सदर डीएसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि मनचलों पर लगाम कसने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सत्यार्थी ने महिला डीएसपी रश्मि के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम जिले के लगातार गश्ती करते हुए छापामारी कर रही थी. इसी क्रम में दोनों लड़कों को गिरफ्तार किया गया.
पकड़ से दूर है नामजद अभियुक्त
घटना का नामजद अभियुक्त अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. हालांकि पुलिस का कहना है कि उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर कई लोगों का कहना था कि जिला पुलिस की जवाबदेही इसके साथ ही खत्म नहीं हो जाती है. जिले में छेड़खानी की घटना को अंजाम दे रहे मनचलों के खिलाफ और सख्त रूख अपनाने की जरूरत है.
बाइकर्स गैंग पर नहीं पड़ रहा असर
पुलिस की ओर से उठाये गये सख्त कदम का बाइकर्स गैंग पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. आज भी ऐसे लड़के अपनी मोटरसाइकिल से ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस को बाइकर्स गैंग के खिलाफ भी सख्त रूख अपनाना होगा.
यह था मामला
विगत 18 अगस्त को सर्वोदय उच्च विद्यालय के छात्रों के साथ स्कूल के छुट्टी होने के बाद अशोभनीय व्यवहार करते हुए उन्हें जमकर मारा-पीटा गया. इस क्रम में 6 छात्रएं तथा एक छात्र का भाई जख्मी हो गया. सभी को इलाज के लिए डीएमसीएच में लाया गया. वहां दो छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए भर्ती कर लिया गया. बताया जाता है कि एक छात्र अभी तक गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
छात्राओं का कहना था कि घटना से एक दिन पूर्व 17 अगस्त को भी इन लड़कों ने उनलोगों के साथ गलत हरकत किया था. उस दिन वे लोग नजरअंदाज कर घर चली गयी थी. इस मामले में एक छात्र के बयान पर नगर थाना में चंदन कुमार सहित पांच अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
छात्राओं की पहल प्रशंसनीय
घटना के बाद छात्राओं तथा दिलावरपुर के निवासियों की ओर से उठाये गये कदम की चहुंओर प्रशंसा हो रही है. लोगों का कहना है कि घटना को शर्मनाक व घोर निंदनीय है. किंतु छात्राओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर सराहनीय कदम उठाया है.
उनके इस प्रयास से मनचलों में जहां भय होगा वहीं अन्य छात्राओं का भी मनोबल बढ़ेगा. वे भी ऐसे उचक्कों से डटकर मुकाबला कर सकेंगी. आमतौर पर छेड़खानी सरीखे घटना में छात्रएं अपने अभिभावकों तक से इसका जिक्र नहीं करती. ऐसे में इन छात्रों की हिम्मत ने दूसरों का भी आत्मबल बढ़ाया है.