बेटे ने बाप को डंडे से पीट कर मार डाला
मनीगाछी : शराब के नशे में धुत एक बहशी बेटा ने अपने 65 वर्षीय बाप को डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी. घटना शनिवार की है. सूचना पाकर पहुंची मनीगाछी की पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही […]
मनीगाछी : शराब के नशे में धुत एक बहशी बेटा ने अपने 65 वर्षीय बाप को डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी. घटना शनिवार की है. सूचना पाकर पहुंची मनीगाछी की पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया.
घटना चनौर पंचायत के हनुमानगर टोले की है. स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार को मृतक अशर्फी कामती का बेटा रमेश कामती उर्फ पंडित कामती अन्य दिनों की तरह शराब के नशे में घर पहुंचकर अपने बाप से झगड़ने लगा.
इसी दौरान रमेश ने अपने बूढ़े बाप की बांस के टोटा से पीट पीटकर अधमरा कर दिया. बेहोशी की हालत में देखकर घबड़ाया रमेश उपचार के लिए डाक्टर की खोज में भी निकला,
लेकिन उसके वापस होने के पहले अशर्फी की मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी पाकर पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गयी थी. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका था.
इस सम्बन्ध में घटनास्थल पर मौजूद कथित हत्यारा रमेश कामती ने पूछने पर हत्या से इनकार किया है.जानकारी के अनुसार रमेश दिल्ली में रहकर ड्राइवरी करता है, जो महज तीन
दिन पूर्व गांव आया है.