महागंठबंधन की शब्द वापसी रैली पुराने रिकार्ड तोड़ेगी : फातमी
दरभगा : पूर्व केंद्रीय मंत्री मो अली अशरफ फातमी ने कहा है कि 30 अगस्त को पटना में महागंठबंधन की ओर से शब्द वापसी रैली पुराने रिकार्ड तोड़ेगी. यह देश की जनता को ठगने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के लोगों का जवाब होगा. केंद्र की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. वे […]
दरभगा : पूर्व केंद्रीय मंत्री मो अली अशरफ फातमी ने कहा है कि 30 अगस्त को पटना में महागंठबंधन की ओर से शब्द वापसी रैली पुराने रिकार्ड तोड़ेगी.
यह देश की जनता को ठगने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के लोगों का जवाब होगा. केंद्र की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. वे शनिवार को महागंठबंधन की ओर से राजद के पंडासराय स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित डीएनए टेस्ट के लिए नख-बाल के सैंपल कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे.
जदयू विधायक ऋषि मिश्र ने कहा कि हल्दिया गैस लाइन परियोजना और 54 हजार करोड़ से एनएच निर्माण परियोजना पूर्व से स्वीकृत है. जिप अध्यक्ष भोला सहनी व कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मुरारी मोहन झा ने भी अपनी बात रखी. सैंपल देने वालों में जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, पूर्व मेयर ओम प्रकाश खेड़िया, पूर्व विधायक हरेकृष्ण यादव, रमाकांत यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, मो कलाम, महानगर अध्यक्ष विकास कुमार प्रफुल्ल, गुलाम हुसैन चीना, राजा पासवान, अमरेश यादव, पार्षद बुल्लू यादव, प्रकाश आदि शामिल थे.