दोहरीकरण को 380 करोड़ स्वीकृत फिर भी अधर में है काम

दरभंगा : दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड के दोहरीकरण का काम खटाई में पड़ता नजर आ रहा है. इस काम के शुरू होने को लेकर जगी क्षेत्रवासियों की आस निकट भविष्य में पूरी होती नजर नहीं आ रही. सांसद कीर्त्ति आजाद ने रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा की ओर से मिली सूचना के आधार पर बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 1:03 AM
दरभंगा : दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड के दोहरीकरण का काम खटाई में पड़ता नजर आ रहा है. इस काम के शुरू होने को लेकर जगी क्षेत्रवासियों की आस निकट भविष्य में पूरी होती नजर नहीं आ रही.
सांसद कीर्त्ति आजाद ने रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा की ओर से मिली सूचना के आधार पर बताया कि राज्य सरकार से इसको लेकर अनुमोदन प्राप्त होने के बाद यह काम शुरू हो सकेगा. इसके लिए मंत्री की पहल पर रेलवे की ओर से 380 करोड़ की राशि को स्वीकृति मिल चुकी है. सांसद श्री आजाद ने बताया कि मंत्री श्री सिन्हा ने अपने पत्र संख्या 2014 डब्ल्यू-2/इसीआर/ 19 में वर्ष 2015-16 की रेल बजट में इस खण्ड के दोहरीकरण के लिए राशि स्वीकृत करा लिया है. प्रदेश सरकार से अनुमोदन मिलने के पश्चात यह काम शुरू होगा.
उन्होंने कहा कि इस खण्ड के दोहरीकरण हो जाने से क्षेत्र के यात्रियों को काफी लाभ होगा. रेल ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात तो मिलेगी ही नयी गाड़ियों की भी शुरुआत होने का रास्ता साफ होगा. अभी तो महज 38 किमी की दूरी तय करने में एक्सप्रेस ट्रेन को 70 मिनट से अधिक समय लग जाता है.

Next Article

Exit mobile version