तीन सप्ताह तक हो सकती है परेशानी

दरभंगा : बिजली संकट से जिलावासियों को निजात दिलाने के लिए मंगलवार को बेगूसराय जिला से 10 मेगावाट बिजली ली गयी. मंगलवार सुबह से गंगवाड़ा ग्रिड से 15 तथा रामनगर ग्रिड से 15 मेगावाट बिजली आपूर्ति होने के कारण शहरी क्षेत्र के छह पावर सब स्टेशन सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोड शेडिंग से बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 1:04 AM
दरभंगा : बिजली संकट से जिलावासियों को निजात दिलाने के लिए मंगलवार को बेगूसराय जिला से 10 मेगावाट बिजली ली गयी. मंगलवार सुबह से गंगवाड़ा ग्रिड से 15 तथा रामनगर ग्रिड से 15 मेगावाट बिजली आपूर्ति होने के कारण शहरी क्षेत्र के छह पावर सब स्टेशन सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोड शेडिंग से बिजली दी जा रही थी.
दिन के 11 बजे नगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार दास एवं विद्युत अधीक्षण अभियंता एसके सिंह ने बेगूसराय बात की.
11.35 बजे से गंगवाड़ा ग्रिड में 10 मेगावाट वृद्धि मिलने पर विद्युत आपूर्ति में सुधार हुई. ज्ञात हो कि सामान्य स्थिति में जिला में 60 तथा पिक ऑवर (शाम 6 से रात 10 बजे तक) 70 मेगावाट की जरूरत है. विभागीय सूत्रों के अनुसार 30 से 35 मेगावाट बिजली मिलने पर खासकर पिक ऑवर में लोड मेंटिनेंस में काफी परेशानी पावर सब स्टेशन के तकनीशियनों को ङोलनी होगी. वैसे विभागीय अभियंता भी हरसंभव प्रयास में लगे हुए हैं.
यह है मामला
दरअसल रामनगर स्थित 220 केवीए ग्रिड सब स्टेशन में 100 एमवीए के पावर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर इसके बदले 160 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की गयी. ऐसी स्थिति में 20 दिनों तक 100 एमवीए के एक ही पावर ट्रांसफार्मर से लोडशेडिंग कर सभी पावर सब स्टेशनों को बिजली दी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version