ग्रामीणों ने कहा, सड़क, पुल व बिजली नहीं तो वोट भी नहीं
घनश्यामपुर : किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के रसियारी पौनी पंचायत अर्न्तगत पौनी गांव के ग्रामीणों ने पुलिया, सड़क और बिजली के मुद्दों के लेकर गेहुवा नदी के भोला नाला घाट पर गुरूवार को एक सामूहिक बैठक ग्रामीण विजय शंकर निराला की अध्यक्षता की. इसमें इस समस्या को लेकर विधान सभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय सर्वसम्मति […]
घनश्यामपुर : किरतपुर प्रखंड क्षेत्र के रसियारी पौनी पंचायत अर्न्तगत पौनी गांव के ग्रामीणों ने पुलिया, सड़क और बिजली के मुद्दों के लेकर गेहुवा नदी के भोला नाला घाट पर गुरूवार को एक सामूहिक बैठक ग्रामीण विजय शंकर निराला की अध्यक्षता की. इसमें इस समस्या को लेकर विधान सभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया.
बैठक में इन मुद्दों पर गांववासियों ने कहा कि आजादी के इतने साल बीतने के बाद भी इस क्षेत्र की इस बुनियादी समस्या के प्रति किसी ने गंभीरता नहीं दिखायी. विधायक डा. इजहार अहमद से कई बार गुहार लगायी गयी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी फैक्स के माध्यम से जानकारी दी गयी, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा. स्थानीय स्तर पर भी पदाधिकारियों से समस्या रखी गयी, लेकिन कोई लाभ नहीं हो सका. इन समस्या के निदान होने तक आंदोलन पर हमसभी अडिग रहेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि इस गांव मे कुल तीन हजार मतदाता हैं.
गेहुंवा नदी के उसपार विधान सभा चुनाव के लिए दो बूथ 178 व 179 हैं जो मध्य विद्यालय पौनी में अवस्थित है जहां मतदाता नाव के सहारे या तैरकर उसपार जाने के बाद ही मतदान कर पाते हैं. गांव में 1967 में बिजली का खम्बा गड़ा था, लेकिन विभाग ने आजतक बिजली मुहैया नही करायी.