कथित प्रेमी ने मारी थी प्रेमिका व पिता को गोली

दरभंगा : कथित प्रेमी की गोली से सोमवार की सुबह गंभीर रूप से घायल मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज की छात्र जूली (काल्पनिक नाम) को स्पाइनल सर्जरी के लिए डीएमसीएच के डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है. पुलिस की निगरानी में वह पटना पहुंची. डीएमसीएच में पिछले 30 घंटे से इलाजरत जूली की स्थिति में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2015 1:34 AM

दरभंगा : कथित प्रेमी की गोली से सोमवार की सुबह गंभीर रूप से घायल मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज की छात्र जूली (काल्पनिक नाम) को स्पाइनल सर्जरी के लिए डीएमसीएच के डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है.

पुलिस की निगरानी में वह पटना पहुंची. डीएमसीएच में पिछले 30 घंटे से इलाजरत जूली की स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ है. अब वह बोलने लगी है.

पर गोली अब भी उसके शरीर में फंसी हुई है. उसे निकालना दरभंगा में संभव नहीं है. इसलिए बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच के डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर करने का फैसला किया. पटना रेफर किये जाने से जूली और डर गयी है. उसके चेहरे पर कल की घटना दिमाग में घर कर गयी है.

वह इतना डरी हुई है कि ठीक से कुछ बोल भी नहीं पाती है. डरी सहमी जूली ने डॉक्टरों के साथ-साथ मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से सिर्फ इतना कही- बचा लीजिय सर, हमको पटना में भी मार देगा. गौरतलब है कि युवक दानापुर का रहनेवाला था और वह दरभंगा में रेंटर बन कर रहा था.

इसके बाद लड़की व उसके पिता को गोली मार दी थी. हालांकि भीड़ ने भी कथित प्रेमी को पकड़ कर पिटाई कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version